Homeबिहारतेजप्रताप ने पुलिसकर्मी को नचवाया, पत्रकार की पैंट फड़वाई: अब बोले-...

तेजप्रताप ने पुलिसकर्मी को नचवाया, पत्रकार की पैंट फड़वाई: अब बोले- आपसी भाईचारे के पर्व को नफरत का रंग दिया, जनता सबक सिखाएगी – Patna News


बिहार में होली के दिन 15 मार्च को तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर अलग ही अंदाज में होली खेली। होली के रंग में रंगे तेजप्रताप यादव बिना हेलमेट पहले स्कूटी से CM आवास के बाहर पहुंचे और कहा- ‘ए पलटू चाचा, हैप्पी होली!’

.

इससे पहले अपने सरकारी आवास पर उन्होंने बिहार पुलिस के एक जवान से ठुमके भी लगवाए। जवान उनकी सुरक्षा में ही तैनात था। तेजप्रताप ने अपने अंदाज में कहा- ‘ठुमके लगाओ वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे।’

तेजप्रताप के आवास पर पैंट फाड़ होली भी खेली गई। उन्होंने समर्थकों और कार्यकर्ताओं का कुर्ता फाड़ दिया। उसके बाद गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

इस दौरान तेजप्रताप माइक से अनाउंसमेंट करते दिखे- ‘लोग होली में फटे हुए कुर्ते को फेंक देते हैं। उसको फेंकिए नहीं, बल्कि यादगार के तौर पर हमेशा के लिए रखिए…बुरा न मानो होली है।’

होली पर तेजप्रताप अपने समर्थकों के साथ स्कूटी पर सवार होकर सड़कों पर घूमते नजर आए।

मामला तूल पकड़ा तो भड़के तेजप्रताप, बोले- जनता सबक सिखाएगी

वर्दी में पुलिसकर्मी से ठुमके लगाने का मामला तूल पकड़ा तो तेजप्रताप ने X पर लिखा- ‘बुरा न मानो होली है…आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी BJP और RSS के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है।

पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म बन चुका है। देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी।’

समर्थकों से फड़वा दी पत्रकार की पैंट

तेजप्रताप यादव होली खेल ही रहे थे कि एक सीनियर फोटोग्राफर ने सबके सामने होली के माहौल में मजाक में जोर-जोर से कह दिया कि आपकी पर्सनल फोटो मेरे पास है। कहें दो दिखा दें।

फिर क्या था तेजप्रताप ने चैलेंज कर दिया और कहा कि है तो दिखाइए। इसके पहले फोटोग्राफर का कुर्ता फाड़ा जा चुका था। फोटोग्राफर तेजप्रताप की तस्वीर मोबाइल में खोजने लगे।

तभी जनशक्ति परिषद के प्रशांत मंच पर आए और तेजप्रताप यादव के पैर पर अबीर डालकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान तेजप्रताप ने उनके कान में कुछ कहा।

तीन तस्वीरों से समझिए पूरा मामला

तेजप्रताप यादव मंच पर होली गीत गा रहे थे।

तेजप्रताप के समर्थक फोटोग्राफर की पैंट फाड़ते हुए

इधर लोग पैंट फाड़ रहे थे उधर तेजप्रताप गा रहे थे- बाबा हरिहरनाथ, सोनपुर में खेले होली…फाड़ो…फाड़ो।

कुछ ही देर बाद प्रशांत और अन्य समर्थकों ने मिलकर फोटोग्राफर का फूल पैंट फाड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान तेज प्रताप गीत गाते रहे, ‘बाबा हरिहर नाथ, बाबा हरिहरनाथ, सोनपुर में खेले होली…फाड़ो…फाड़ो। तेज प्रताप के समर्थक फोटोग्राफर का पैंट फाड़ने लगे और मंच पर बैठ तेजप्रताप यह कहते रहे कि सब रिकॉर्ड करो।

———————-

होली से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…

होली पर डिप्टी CM ने बजाया ढोल:गदा लेकर रथ पर निकले BJP विधायक; बक्सर-आरा में उड़ा गुलाल, कटिहार में कुर्ता फाड़ होली

बिहार में आज यानी 15 मार्च को होली मनाई जा रही है। बक्सर, आरा और पटना में फोग और भोजपुरी गीतों पर जमकर होली खेली जा रही है। कटिहार में कुर्ता फाड़ होली खेली गई।इधर, लालू यादव ने तेजस्वी को होली पर गुलाल लगाया। बेटे ने पैर छुए तो पिता ने आशीर्वाद दिया। तेजस्वी ने इसकी रील भी शेयर की है। पूरी खबर पढ़िए



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version