Homeराज्य-शहरकारोबारी की 90 लाख की रेंज रोवर लेकर भागा ड्राइवर: जीपीएस...

कारोबारी की 90 लाख की रेंज रोवर लेकर भागा ड्राइवर: जीपीएस ट्रैकर में हरदा में मिली लोकेशन; इटारसी रोड पर नाकाबंदी कर पुलिस ने पकड़ा – Indore News



इंदौर के पलासिया में रहने वाले कारोबारी राकेश अग्रवाल की 90 लाख रुपए की रेंज रोवर कार उनका ड्राइवर दुर्गेश तंवर लेकर फरार हो गया। जब कारोबारी ने जीपीएस ट्रैकर चेक किया, तो कार हरदा के रास्ते में थी। ड्राइवर को फोन किया तो उसका मोबाइल बंद मिला, जिसके

.

सीएसपी तुषार सिंह की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इटारसी रोड पर नाकाबंदी की और कार को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। आरोपी दुर्गेश तंवर, जो खंडवा जिले के हरसूद का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया गया। पलासिया पुलिस ने कार को इंदौर लाकर आगे की जांच शुरू कर दी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version