इंदौर के पलासिया में रहने वाले कारोबारी राकेश अग्रवाल की 90 लाख रुपए की रेंज रोवर कार उनका ड्राइवर दुर्गेश तंवर लेकर फरार हो गया। जब कारोबारी ने जीपीएस ट्रैकर चेक किया, तो कार हरदा के रास्ते में थी। ड्राइवर को फोन किया तो उसका मोबाइल बंद मिला, जिसके
.
सीएसपी तुषार सिंह की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इटारसी रोड पर नाकाबंदी की और कार को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। आरोपी दुर्गेश तंवर, जो खंडवा जिले के हरसूद का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया गया। पलासिया पुलिस ने कार को इंदौर लाकर आगे की जांच शुरू कर दी है।