जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लॉक स्थित धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थल मयाली में 7 दिवसीय शिव कथा का आयोजन होने जा रहा है। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा 21 से 27 मार्च तक चलेगी।
.
मधेश्वर महादेव शिव पुराण कथा समिति और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मयाली के पास पांच एकड़ जमीन पर विशाल टेंट का निर्माण किया जा रहा है। करीब 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
टेंट हाउस के संचालक नारायण साहू और पंकज साहू ने बताया कि 55,000 स्क्वायर फीट में फैला यह टेंट एक मुख्य डोम और दो सहायक डोम से युक्त होगा।
1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था
मुख्य डोम में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ वीवीआईपी, वीआईपी और मीडिया गैलरी की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं के लिए अलग से टेंट लगाया जाएगा। कुल मिलाकर एक लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
प्रशासन ने व्यवस्था का जायजा लिया
सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कुनकुरी के एसडीएम नंदजी पांडेय और सीएमएचओ जीएस जात्रा ने स्थल का निरीक्षण कर वाहन पार्किंग और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था का जायजा लिया।
आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस और मेडिकल टीम की तैनाती की जाएगी।