काजी मोहम्मदपुर थाना के पड़ाव पोखर लेन नंबर दो स्थित बैंकर्स कॉलोनी में शादी समारोह के दौरान किताब कारोबारी मुश्ताक अहमद के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने घर का मेनगेट और अंदर के तीन कमरों का ताला तोड़कर करीब 7.25 लाख रुपए की संपत्ति पर हा
.
इसपर मुश्ताक अहमद अपने रिश्तेदारों के साथ तत्काल घर पहुंचे, लेकिन तबतक चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। पीड़ित ने बताया कि घर पहुंचते ही देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। अंदर तीन कमरों के ताले भी तोड़े गए थे और सामान बिखरा पड़ा था। एक कमरे में शादी खर्च के लिए रखे 2.75 लाख रुपए गायब थे। वहीं, दूसरे कमरे में रखे गहनों की पेटी भी खाली थी। चोरी हुए आभूषणों में सोने की चेन, हार, कंगन, अंगूठी और झुमके शामिल हैं। सूचना पर काजी मोहम्मदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। तलाशी के दौरान मकान के पास स्थित रेलवे ट्रैक से दो खाली पेटी और आभूषण के िडब्बे बरामद किए गए। इन बक्सों का ताला टूटा हुआ था और उनमें से सभी कीमती सामान गायब थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। तकनीकी शाखा की मदद भी ली जा रही है। थानेदार जय प्रकाश सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।