Homeराज्य-शहरकार्रवाई: साल में पहली बार आरटीओ अमला जांच के लिए रोड...

कार्रवाई: साल में पहली बार आरटीओ अमला जांच के लिए रोड पर उतरा, बिना फिटनेस और परमिट दौड़ते मिले स्कूल वाहन – Gwalior News



एक साल बाद स्कूली वाहनों की जांच के लिए आरटीओ अमला सड़कों पर उतरा। आरटीओ विक्रमजीत कंग के नेतृत्व में अमले ने गांधी रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 के बाहर स्कूली वाहनों की जांच की। इस दौरान 6 ऑटो व एक वैन बिना परमिट व फिटनेस के सड़कों पर दौड़ते ह

.

इसके बाद भी स्कूली बच्चों की जान खतरे में डालकर सफर कराया जा रहा था। आरटीओ अमला ने बस जब्त कर ली। जिसके बाद 22 हजार रुपए जुर्माना भरा गया। आरटीओ ने हिदायत देते हुए कहा कि अब बिना परमिट व फिटनेस के बस संचालित होते मिली तो बड़ी कार्रवाई होगी।

आरटीओ का कहना था कि भास्कर ने जिन बसों की फिटनेस खत्म होना बताया है। उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। वह अभी सड़कों पर चलते हुए नहीं मिली। लेकिन ऐसी बस ऑपरेटर के मालिक को नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही अब स्कूली वाहनों



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version