एक साल बाद स्कूली वाहनों की जांच के लिए आरटीओ अमला सड़कों पर उतरा। आरटीओ विक्रमजीत कंग के नेतृत्व में अमले ने गांधी रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 के बाहर स्कूली वाहनों की जांच की। इस दौरान 6 ऑटो व एक वैन बिना परमिट व फिटनेस के सड़कों पर दौड़ते ह
.
इसके बाद भी स्कूली बच्चों की जान खतरे में डालकर सफर कराया जा रहा था। आरटीओ अमला ने बस जब्त कर ली। जिसके बाद 22 हजार रुपए जुर्माना भरा गया। आरटीओ ने हिदायत देते हुए कहा कि अब बिना परमिट व फिटनेस के बस संचालित होते मिली तो बड़ी कार्रवाई होगी।
आरटीओ का कहना था कि भास्कर ने जिन बसों की फिटनेस खत्म होना बताया है। उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। वह अभी सड़कों पर चलते हुए नहीं मिली। लेकिन ऐसी बस ऑपरेटर के मालिक को नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही अब स्कूली वाहनों