- Hindi News
- National
- Breaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskar
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने गुरुवार को खराब मौसम के दौरान समुद्र में फंसे 6 मछुआरों और 4 मजदूरों का रेस्क्यू किया। सभी तमिलनाडु के कुड्डालोर में समुद्र तट से करीब 2 किमी दूर केमप्लास्ट जेट्टी पर फंसे हुए थे। कोस्ट गार्ड की टीम ने चेन्नई से एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर भेजा गया था। ICG ने X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट का चुनाव आयोग को नोटिस, चेनानी विधानसभा सीट पर चुनाव रद्द करने की मांग
जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने गुरुवार को नेशनल पैंथर्स पार्टी-इंडिया (NPP-I) के उम्मीदवार हर्ष देव सिंह की याचिका पर चुनाव आयोग, प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जम्मू-कश्मीर सरकार को नोटिस जारी किया। याचिका में चेनानी विधानसभा चुनाव को रद्द करने की मांग की गई है।
याचिका में कहा गया है कि भ्रष्टाचार, अनुचित प्रभाव, वोट के लिए धर्म का इस्तेमाल और भ्रामक जानकारी फैलाकर चुनाव प्रभावित किया गया। इसके अलावा रिटर्निंग ऑफिसर सहित सरकारी कर्मचारियों पर भेदभाव करने के भी आरोप लगाए गए हैं। सभी पक्षों को चार से पांच सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करना है।
इस पर कोर्ट ने गृह विभाग, चेनानी के रिटर्निंग ऑफिसर और सीट पर चुने गए विधायक सहित कई अन्य को भी नोटिस जारी किए हैं। पूर्व मंत्री हर्ष देव भाजपा के बलवंत सिंह मनकोटिया से करीब 15 हजार वोटों से हार गए थे।