शिवपुरी जिले में एनएच-46 पर सेसई पुल के पास एक कार-बाइक की टक्कर में एक युवती की मौत हो गई। उसके साथ बाइक पर सवार युवक घायल है। बताया गया कि दिल्ली नंबर की तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा शुक्रवार शाम को हुआ।
.
घटना उस समय हुई जब सेसई सड़क गांव निवासी निखिल अपनी परिचित हर्षिता के साथ शिवपुरी जा रहा था। तभी शिवपुरी की तरफ से आ रही कार (DL 3C CA 4995) ने लापरवाही से बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक पर सवार हर्षिता रजक और निखिल श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया। हर्षिता की रास्ते में ही मौत हो गई। निखिल की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।