बिहार के दानापुर में एक होटल संचालक के अपहरण का मामला सामने आया है। बेली रोड सगुना मोड़ स्थित होटल ड्रीम विला के मालिक पंकज को उनके होटल के पास से करीब 15-20 अपराधियों ने अगवा कर लिया। अपराधी पंकज को गाड़ी में डालकर मनेर की तरफ भाग गए।
.
किसी ने डायल 112 को सूचना दी। पंकज का मोबाइल नंबर भी शेयर किया। सूचना मिलते ही दानापुर एएसपी और थानाध्यक्ष समेत कई थानों की पुलिस टीम एक्टिव हो गई। अपहरणकर्ताओं ने पंकज के मोबाइल से उनके पिता मोहन कुमार को कॉल कर 5 लाख की फिरौती मांगी। साथ ही पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
इसी होटल को चलाते हैं पंकज कुमार।
मोबाइल लोकेशन के आधार पर कार्रवाई
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर कार्रवाई की। मनेर के गोरिया से पंकज को सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने 5 से 7 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पंकज ने बताया कि उनके छोटे भाई बिट्टू का दोस्त अनीसाबाद निवासी दीपक कुमार और उसके साथियों ने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया।
पंकज के पिता मोहन ने बताया कि मंगलवार की शाम वह होटल में राशन लेकर पहुंचे थे। इस दौरान 15-20 युवक आए और उनके बेटे को जबरन ले गए। अपहरणकर्ताओं ने अंकित नाम के व्यक्ति का अकाउंट नंबर भी दिया था।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूछताछ के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा। रूपयो की लेनदेन को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।