Homeराज्य-शहरकिन्नौर में गुणात्मक शिक्षा और नशा-निवारण पर जोर: राजस्व मंत्री बैठक...

किन्नौर में गुणात्मक शिक्षा और नशा-निवारण पर जोर: राजस्व मंत्री बैठक में शामिल, नेगी बोले-टीचर-पेरेंट्स मिलकर करें युवाओं को जागरूक – Kinnaur News



किन्नौर में बैठक के दौरान जानकारी देते राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी व अन्य।

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में जिला स्तरीय गुणात्मक शिक्षा एवं नशा-निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने की। मंत्री ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का

.

जागरूकता कार्यक्रम होंगे आयोजित

उन्होंने कहा कि शिक्षकों को नवीनतम तकनीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विद्यालयों को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जा रहा है। नशा-निवारण के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। जिले में नियमित रूप से खेल प्रति स्पर्धाएं और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने में अभिभावकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।

इस वर्ष से स्कूलों में नए पाठ्यक्रम भी शुरू

उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों पर नजर रखें और उन्हें नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाएं। बैठक में उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा कुलदीप सिंह डोगरा और पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस वर्ष से विद्यालयों में नए पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल सके।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version