किन्नौर में रिबन काटकर नवजात शिशु देखभाल इकाई शुरू करते मंत्री नेगी व अन्य।
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने किन्नौर के क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई का लोकार्पण किया। यह इकाई राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्थापित की गई है। नई सुविधा से अब जिला के लोगों को नवजात शिशुओ
.
शिकायत निवारण समिति की बैठक
वहीं मंत्री नेगी ने आईटीडीपी भवन में जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निवारण करने के निर्देश दिए। बैठक में सड़कों की मरम्मत, बिजली, सिंचाई, पेयजल और नेटवर्क जैसी बुनियादी समस्याओं पर चर्चा हुई। राजस्व मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार जन-कल्याणकारी नीतियों के माध्यम से लोगों की सुविधा के लिए कार्य कर रही है।
बैठक में निर्देश देते हुए मंत्री नेगी।
सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमीनी स्तर पर सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। समिति के गैर-सरकारी सदस्यों से प्राप्त शिकायतों पर भी विचार-विमर्श किया गया। मंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनजातीय जिला किन्नौर के विकास से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की।