Homeराज्य-शहरकिन्नौर में प्रकृति परीक्षण अभियान शुरू: एक हजार लोगों के टेस्ट...

किन्नौर में प्रकृति परीक्षण अभियान शुरू: एक हजार लोगों के टेस्ट का टारगेट, खान-पान और इलाज की मिलेगी जानकारी – Kinnaur News


किन्नौर में प्रकृति परीक्षण अभियान का शुभारंभ करते उपायुक्त।

केंद्रीय आयुष मंत्रालय की ओर से देश में प्रकृति परीक्षण अभियान चलाया गया है। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में भी अभियान का शुभारंभ उपायुक्त किन्नौर डा. अमित कुमार शर्मा ने किया।

.

जिला आयुष अधिकारी डा. इंदू शर्मा ने अभियान के बारे में डीसी किन्नौर डॉक्टर अमित कुमार शर्मा को पूरी रूपरेखा की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर डॉ. कनिका नेगी ने सबसे पहले उपायुक्त किन्नौर डॉक्टर अमित कुमार शर्मा का प्रकृति परीक्षण किया। उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में इस अभियान के तहत आम लोगों को अपने आसपास के आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर अपना पंजीकृत कराना होगा। इसके बाद प्रकृति परीक्षण एप के माध्यम से ही उन्हें अपने शरीर की प्रकृति के बारे में पता लगेगा।

हिमाचल में डीसी का प्रकृति परीक्षण करती चिकित्सक

क्यूआर कोड से भरी जाएगी जानकारी

उन्होंने कहा कि, आम जनता को इस एप से जोड़ा जाएगा और क्यूआर कोड के माध्यम से आम लोगों की जानकारी भरी जाएगी। लोगों उन्हें अपने शरीर और स्वास्थ्य से जुडे कुछ आसान सवालों का जवाव देना होगा। जिसके बाद उक्त व्यक्ति का वात, पित्त, कफ में कौन सी प्रकृति में आता है, के अनुसार ही खान-पान और बाकी इलाज के बारे में बताया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिले में प्रथम चरण में 1000 लोगों का प्रकृति परीक्षण किया जाएगा। उपायुक्त ने किन्नौर की जनता से अपील किया है कि इस अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लें। इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डॉक्टर्स और अन्य सहायक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version