Homeमध्य प्रदेशबुरहानपुर में पुलिस की नाइट कॉम्बिंग गश्त: 20 स्थायी, 59 गिरफ्तारी...

बुरहानपुर में पुलिस की नाइट कॉम्बिंग गश्त: 20 स्थायी, 59 गिरफ्तारी वारंट तामील कराए, 75 गुंडे, 44 बदमाशों के घर पर पहुंचकर की चेकिंग – Burhanpur (MP) News



पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना की ओर से हर जिले में नाइट गश्त की ताकीद की गई है। इसके तहत पुलिस ने रात में जिलेभर के थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शनिवार को कॉम्बिंग नाइट गश्त कर 20 स्थायी, 59 गिरफ्तारी वारंट तामील कराए गए। 75

.

नाइट कॉम्बिंग गश्त के तहत रात 9 बजे से 3 बजे तक पुलिस टीम ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भ्रमण किया।

गिरफ्तारी वारंट तामील कराए

स्थायी वारंट-कोतवाली थाना पुलिस ने 06, शिकारपुरा 3, गणपति 2, नेपानगर 3, शाहपुर 3, खकनार 1 इस तरह कुल 20 स्थायी वारंट तामील कराए गए।

गिरफ्तारी वारंट- कोतवाली ने 8, श्किारपुरा 12, लालबाग 10, गणपति नाका थाना 5, नेपानगर 3, शाहपुर 13, खकनार 4, निंबोला 4 इस तरह कुल 59 गिरफ्तारी वारंट तामील कराए गए।

चेकिंग- 44 निगरानी, 75 गुंडों की चेकिंग की गई। वह वर्तमान में क्या क्या काम कर रहे हैं इसकी जानकारी एकत्रित की गई। अवैध गतिविधियों शामिल होने पर सख्त कार्रवाई की चेतवनी दी गई।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version