किसान के साथ मारपीट के मुख्य आरोपी रौनक अग्रवाल की तलाश जारी
बलौदाबाजार के ग्राम खिलोरा में किसान के साथ हुई मारपीट के मामले में मुख्य आरोपी राइस मिल संचालक रौनक अग्रवाल अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
.
एसएसपी विजय अग्रवाल ने आरोपी की जानकारी देने वाले को 3000 रुपये के इनाम की घोषणा की है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया है।
एएसपी अभिषेक सिंह के अनुसार पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। किसानों के साथ हो रही हिंसक घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि रौनक अग्रवाल के बारे में कोई जानकारी मिलने पर तुरंत थाने या हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें। एसएसपी का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानिए क्या था पूरा मामला
बलौदाबाजार जिले में राइस मिल के मालिक ने एक किसान से मारपीट की। मारपीट का वीडियो भी सामने आया, जिसमें मिल संचालक और उसके साथी मिलकर खोरबाहरा जायसवाल को जूते-चप्पल, लात-घूंसों और लकड़ी से पिटाई की थी। मामला हथबंद थाना क्षेत्र के ग्राम खिलोरा का है।
दरअसल, 1 अप्रैल की रात खोरबाहरा जायसवाल नाम का किसान गांव में चल रहे रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता देखने गया था। रात करीब 12:30 बजे मिल मालिक के मुंशी शत्रुघन नौरंगे किसान को स्कूटी पर बैठाकर अपने घर ले गया।
इस दौरान घर में मिल मालिक रौनक अग्रवाल, पूर्व सरपंच देवनारायण साहू, शत्रुघन नौरंगे और उनके भाई गोरेलाल नारंग ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने सिर को बचाते हुए मारपीट की, ताकि खून न निकले। मारपीट से शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान हैं।
किसान को राइस मिल संचालक ने अपने साथियों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की।
मुश्किल से जान बचाकर भागा किसान
पीड़ित किसान ने बताया कि वह वहां से किसी कदर जान बचाकर भागा। पीड़ित की पत्नी चंद्रवती जायसवाल, भतीजा दीपक जायसवाल और बेटा चुमेश जायसवाल ने उसे तुरंत तिल्दा के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया।
किसान ने बताया कि मारपीट के बाद आरोपियों ने पुलिस को फोन कर चोरी की झूठी रिपोर्ट भी दर्ज कराई। वहीं परिजन जब थाने में रिपोर्ट लिखवाने गए तो पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इस पर मामले में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है।
किसान को पीटने के बाद घसीटते हुए ले गए आरोपी।
जानिए असल विवाद का जड़ क्या है ?
खिलोरा के ग्रामीणों का आरोप है कि, राइस मिल मालिक ने आधा एकड़ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। सड़क पर किए गए अवैध निर्माण के कारण हादसे होते रहते हैं। गांववालों ने इस अतिक्रमण को हटाने की मांग की है, लेकिन राइस मिल संचालक के रसूखदार होने के कारण कार्रवाई नहीं हो रही।
गांव के शत्रुघ्न साहू ने बताया कि 5 मार्च को मिल मालिक रौनक अग्रवाल से निवेदन किए थे कि आप सीमांकन करा लीजिए। इसके बाद निर्माण कार्य करिए, लेकिन राइस मिल संचालक ने ग्रामीणों को सीमांकन कराने से डायरेक्ट इनकार कर दिया।
वहीं मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सुहेला ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस तत्काल कार्रवाई करे। किसान को बुरी तरह से मारपीट की गई है। राइस मिल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
अपने निजी भूमि पर काबिज रहूंगा- मिल मालिक
राइस मिल संचालक रौनक अग्रवाल ने कहा कि राइस मिल की जमीन पर अगर अतिक्रमण है तो उसका सीमांकन करें। मैं अपनी निजी जमीन पर काबिज रहूंगा। अगर किसी तरह का अतिक्रमण है तो मैं उसे छोड़ दूंगा।
रौनक अग्रवाल ने कहा कि मेरे राइस मिल को चोरी और मारपीट की घटना से जोड़ा जा रहा है, जो गलत है। किसान ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।