पवन तिवारी | बलरामपुर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बलरामपुर के नगर पंचायत गैसड़ी में वार्ड नंबर 11 की सभासद सीट के लिए उपचुनाव होने जा रहा है। यह सीट सभासद ओम प्रकाश की 31 दिसंबर 2024 को मृत्यु के बाद खाली हुई थी।
इस सीट के लिए चार निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अली हसन, कल्प हुसैन, रईस अहमद और राम नरेश के नामांकन पत्रों की 16 अप्रैल को जांच की गई। सभी उम्मीदवारों के पर्चे वैध पाए गए हैं।
उपचुनाव की प्रक्रिया न्यायालय तहसीलदार तुलसीपुर के कक्ष में चल रही है। निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद और सहायक निर्वाचन अधिकारी अजीत कुमार सिंह चुनाव प्रक्रिया की देखरेख कर रहे हैं।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 19 अप्रैल को नाम वापसी के बाद 21 अप्रैल को प्रतीक चिह्न आवंटित किए जाएंगे। मतदान 2 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना 5 मई को सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कुमार ने चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया है।