Homeमध्य प्रदेशकुएं में गिरे हिरण के शावक को मारकर खाया: अशोकनगर के...

कुएं में गिरे हिरण के शावक को मारकर खाया: अशोकनगर के पीपलखेड़ा की घटना; 3 आरोपी गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी – Ashoknagar News


अशोकनगर के पीपलखेड़ा गांव में गुरुवार को एक हिरण का शावक कुएं में गिर गया था। इस दुर्घटना का फायदा उठाते हुए कुछ ग्रामीणों ने हिरण को मारकर उसका मांस पका कर खा लिया।

.

इसके बाद मुखबिर से मिली सूचना पर वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। टीम ने श्री किशन कुशवाह के घर से शुरुआती जांच की, जहां उन्हें खून से सना ब्लेड मिला। पूछताछ में श्री किशन ने स्वीकार किया कि कुल 6 लोगों ने मिलकर हिरण का शिकार किया और उसका मांस खाया।

इसके बाद वन विभाग की टीम ने गंगाराम यादव और बलेश यादव को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हो गए। वन विभाग ने शिवपुरी से खोजी कुत्ते को मंगवाया। कुत्ते की मदद से अपराध में प्रयुक्त खून से सने कुल्हाड़ी और हंसिया बरामद किए गए।

जांच के लिए लैब भेजे सेंपल

वन विभाग के एसडीओ आदित्य शांडिल्य ने बताया कि मांस का नमूना जांच के लिए प्रयोग शाला भेजा गया है और हिरण के अवशेषों की खोज जारी है। वहीं तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version