Homeहरियाणाकुरुक्षेत्र में अष्ट कोसी यात्रा दोबारा शुरू: ब्रज की 84-कोस परिक्रमा...

कुरुक्षेत्र में अष्ट कोसी यात्रा दोबारा शुरू: ब्रज की 84-कोस परिक्रमा की तर्ज पर होगी; 12 तीर्थों के होंगे दर्शन; 28 से शुभारंभ – Kurukshetra News



KDB कार्यालय में संस्थाओं से सुझाव लिए गए।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ऐतिहासिक और पौराणिक अष्ट कोसी यात्रा अब दोबारा शुरू होने जा रही है। सरकार के सहयोग से कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड (KDB) और सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड इस यात्रा को 28 मार्च से शुरू करेंगे। यह यात्रा ब्रज की 84-कोसी परिक्रमा की तर

.

हर दिन होगी यात्रा

बोर्ड के वाइस चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमिच के मुताबिक, KDB कार्यालय में धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर यात्रा को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु हर दिन यात्रा में भाग ले सकेंगे। इस यात्रा की शुरुआत 28 मार्च को सुबह 4:30 बजे नाभि कमल तीर्थ से होगी। यात्रा ओजस घाट, स्थाण्वीश्वर महादेव, कुबेर तीर्थ, क्षीर सागर तीर्थ, दधीचि कुंड, बाण गंगा दयालपुर समेत कई तीर्थ स्थलों से होते हुए नाभि कमल पर समाप्त होगी।

48 कोसी में करेंगे विस्तार

पहले चरण में यात्रा 24 किलोमीटर की होगी। आगे उसे 48 कोसी यात्रा के रूप में विस्तार किया जाएगा, जिसमें कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत और जींद के तीर्थ स्थल भी शामिल होंगे। तीर्थाटन व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस्कॉन की भजन मंडली कीर्तन करेगी। प्रशासन व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से तीर्थ स्थलों के महत्व को उजागर किया जाएगा ताकि श्रद्धालु कुरुक्षेत्र के साथ-साथ तीर्थों की महिमा जान सकें।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version