Homeछत्तीसगढकोंडागांव में गर्मी से पहले राहत: 20 से ज्यादा गांवों में...

कोंडागांव में गर्मी से पहले राहत: 20 से ज्यादा गांवों में पानी-बिजली का इंतजाम; मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर विभाग ने की कार्रवाई – Kondagaon News


कोंडागांव जिले में गर्मी से पहले बड़ी राहत मिली है। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने पेयजल और बिजली की समस्याओं को देखते हुए विभागों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

.

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के बादलूर, हासेल, हथकली समेत 20 से अधिक गांवों में खराब हैंडपंपों की मरम्मत कर दी है। इससे ग्रामीणों को पीने के पानी की सुविधा मिल गई है।

20 से अधिक गांवों में खराब हैंडपंपों को सुधारा गया

लो-वोल्टेज की समस्या से निजात

बिजली विभाग ने लो-वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाई है। सोनवाल, गोलावंड, खंडाम, करीयकाटा, झारा, बोरगांव और पुसपाल में नए कैपेसिटर लगाए गए हैं। इससे बिजली आपूर्ति में सुधार हुआ है।

विधायक निधि से लगवाया हैंडपंप

खचगांव में ग्रामीणों की मांग पर विधायक निधि से नया हैंडपंप लगवाया गया है। विधायक की पहल से क्षेत्र के कई गांवों में सुधार कार्य पूरा हो चुका है। इससे गर्मी के मौसम में लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिल सकेंगी। ग्रामीणों ने विधायक के प्रयासों की सराहना की है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version