Homeछत्तीसगढकोंडागांव में डूबते सूरज को दिया गया अर्घ: बंधा तालाब में...

कोंडागांव में डूबते सूरज को दिया गया अर्घ: बंधा तालाब में की गई विशेष तैयारी, कल उगते सूर्य को दियाा जाएगा अर्घ – Kondagaon News


कोंडागांव में गुरुवार को छठ व्रतियों ने ढलते सूर्य को अर्घ दिया। इसके लिए जिले के बंधा तालाब में पहले से ही विशेष और आवश्यक तैयारी कर ली गई थीं। मंगलवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत हुई थी। जो शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ देने

.

शुक्रवार को होने वाले आयोजन के लिए शहर से लेकर गांव तक में तैयारियां कर ली गई हैं। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से बंधा तालाब घाट पर दो गोताखोर तैनात किए गए हैं।

बंधा तालाब में डूबते सूर्य की हुई पूजा।

36 घंटे का निर्जला व्रत चल रहा है

इससे पहला खरना खाने के बाद छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो चुका है। खरना का अर्थ होता है शुद्धिकरण। व्रती खरना कर तन और मन को शुद्ध और मजबूत बनाते हैं, ताकि अगले 36 घंटे का निर्जला व्रत कर सकें। इस मौके पर मिट्टी के चूल्हे पर मिट्टी के बर्तन में गुड़ से बनी रसिया, खीर, रोटी का भोग छठ माई को लगाया जाता है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version