आरोप है कि क्रशर संचालक ने घटना के बाद शव को खेत में फेंक दिया।
कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के ताराटांड़ गांव में बुधवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का कटा हुआ शव मिला। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक मंगलवार की रात पत्थर क्रशर मशीन में आ गया था।
.
लोगों का आरोप है कि क्रशर संचालक ने घटना के बाद शव को खेत में फेंक दिया। मृतक के कपड़ों पर ग्रीस और इंजन ऑयल के निशान मिले हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह किसी मशीन का काम करता था। दुर्घटना में मृतक का पैर शरीर से अलग हो गया है।
पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भिजवाया शव
घटना की सूचना मिलते ही डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भिजवा दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। मृतक की पहचान और मौत के कारणों की जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, मृतक गिरिडीह के तीसरी का रहने वाला बताया जा रहा है।