हादसे में चार छात्राएं घायल हुई हैं।
झारखंड के कोडरमा में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। जयनगर-झुमरीतिलैया रोड पर चिगलाबर गांव के पास स्कूली बच्चों से भरी सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
.
पिपचो स्थित एडमंड ग्लोबल स्कूल के करीब 25-30 छात्र-छात्राएं झुमरीतिलैया के सीएच स्कूल में परीक्षा देने जा रहे थे। हादसे में चार छात्राएं घायल हुई हैं। घायल छात्राओं में पिपचो की रहने वाली नेहा परवीन और आलिया इकराम शामिल हैं। इसके अलावा तुडमी गांव की करीना कुमारी और ज्योति कुमारी भी घायल हुई हैं।
जेसीबी की मदद से गाड़ी को सीधा किया।
स्थानीय लोगों ने सभी घायल छात्राओं को सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां उनका इलाज चल रहा है। करीना कुमारी के पिता महेश दास ने बताया कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।
हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात बाधित हुआ। स्थानीय लोगों ने जेसीबी की मदद से पलटी हुई गाड़ी को सड़क किनारे लगाया। इसके बाद यातायात फिर से शुरू हो गया।