धनबाद, 28 अप्रैल 2025:धनबाद मंडल में चलाए जा रहे बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियानों के तहत, कोडरमा स्टेशन पर आज किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान सुबह 05:00 बजे से शुरू किया गया, जिसमें कोडरमा की चेकिंग दस्ता ने विभिन्न स्टेशन प्रवेश और निकास द्वारों पर सुनियोजित रूप से टिकट चेकिंग स्टाफ तैनात किए ताकि प्रत्येक यात्री के टिकट की जांच की जा सके।
चेकिंग टीम ने मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों सहित स्टेशन के विभिन्न मार्गों पर भी कड़ी चेकिंग की। इस अभियान के परिणामस्वरूप, 103 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनमें बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले और बिना बुक किए सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्री शामिल थे।
इस दौरान, 78,330 रुपये का जुर्माना वसूला गया और यात्रियों को कड़ी हिदायत दी गई कि वे उचित टिकट के साथ यात्रा करें। धनबाद मंडल ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे प्लेटफार्म में प्रवेश करने से पहले सुनिश्चित करें कि उनके पास उसी श्रेणी का टिकट हो, जिसमें वे यात्रा कर रहे हैं।
