सुल्तानपुर में पांच वर्ष पूर्व चांदबाबू मर्डर केस में बरामद असलहा कोतवाली नगर के मालखाने से गायब हो गया है। कोर्ट में पुलिस द्वारा भेजी गई रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। रिटायर्ड हेड मोहर्रिर की लापरवाही जिसमें उजागर हुई है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा स
.
पहले जानिए चांदबाबू मर्डर केस के बारे में… कोतवाली नगर के लोलेपुर निवासी चांदबाबू पुत्र इबरार की 21 जून 2019 को सिविल लाइन स्थित जलकल में गोली मारकर हत्या की गई। परिजनों की तहरीर पर क्राइम नं. 672/2919 पर आईपीसी की धारा 302, 120बी और 34 के तहत केस दर्ज हुआ।
2 जुलाई 2019 को कोतवाली पुलिस ने गोसाईंगंज थाना अंतर्गत सिरवारा निवासी शमीम और अय्यूब व ओदरा निवासी शमशाद को गिरफ्तार किया। पुलिस को इन हत्यारोपियों के पास से तीन अवैध तमंचा और 7 जिन्दा कारतूस मिले। हत्यारोपी जहां जेल भेजे गए वही इनके पास से बरामद असलहे व कारतूस मालखाने में दाखिल किए गए।
डिस्ट्रिक्ट जज ने असलहा दाखिल करने का किया है आदेश यही नहीं बल्कि क्राइम नं. 684/2019 पर दर्ज आर्म्स एक्ट में लाइसेंसी पिस्टल बरामद है। क्राइम नं. 685/2019 और क्राइम नं. 719/2019 पर तमंचा बरामद दिखाया गया है। केस में अब सुनवाई अंतिम समय में है, गवाही पूरी होने के बाद बरामद असलहे लैब में जांच को जाना है। डिस्ट्रिक्ट जज ने कोतवाली नगर पुलिस को असलहे दाखिल करने का आदेश दिया। जिस पर वर्तमान हेड मोहर्रिर ने असलहा गायब होने की रिपोर्ट कोर्ट में 20 नवम्बर 2024 को भेजा है।
हेड मोहर्रिर ने कोर्ट को भेजा ये रिपोर्ट हेड मोहर्रिर संजय कुमार द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में क्राइम नं. 684/2019, क्राइम नं. 685/2019, क्राइम नं. 686/2019, क्राइम नं. 718/2019, (सभी मामले आर्म्स एक्ट के हैं) और क्राइम नं. 772/2019 हत्या के केस में दर्शाया गया है कि उन्हें इन केस का माल मुझे नहीं मिला है। उन्होंने कोर्ट को अवगत कराया है कि पूर्व हेड मोहर्रिर इंद्रकुमार पांडेय से जब चार्ज लिया गया तो वो ट्रेनिंग पर थे।
उनसे जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसका माल हमारे पास भी नहीं है। पूर्व हेडमोहर्रिर इंद्र कुमार के अनुसार तत्कालीन हेड मोहर्रिर राजेंद्र पांडेय जो अब रिटायर्ड हो चुके हैं उनके चार्ज में था। माल न मिलने के कारण उनके विरुद्ध क्राइम नं. 498/2021 पर 409 के तहत कोतवाली में केस दर्ज हुआ है। जिसमें 25 अक्टूबर 2024 को चार्ज शीट प्रेषित की गई है।
अभी कोर्ट ने एसपी से नहीं तलब की है रिपोर्ट-एएसपी ऐसे में सवाल खड़ा होता है जब पुलिस की नाक के नीचे कोर्ट में पेश किये जा चुके बरामद असलहे नहीं सुरक्षित हैं तो पुलिस लोगों को सुरक्षा क्या देगी? फिलहाल इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय ने अभी एसपी से इस सम्बन्ध में रिपोर्ट तलब नहीं की है। रिपोर्ट मांगने पर हम लोग सारी चीज जांचेगे और परखेगे। उसके हिसाब से आगे कार्रवाई की जाएगी।