कोरबा नगर निगम के वार्डों में नाली निर्माण की लापरवाही से लोग परेशान
कोरबा के अमरैयापारा वार्ड नंबर 14 में नाली निर्माण की लापरवाही से लोग परेशान हैं। दो महीने पहले पानी निकासी के लिए पुरानी नाली को तोड़कर नई नाली का निर्माण शुरू किया गया।
.
नाली तो बन गई, लेकिन ठेकेदार ने स्लैब नहीं लगाया। इससे क्षेत्र में कई समस्याएं पैदा हो गई हैं। वार्ड की रहवासी सरिता चौहान ने बताया कि खुली नाली में खेलते हुए कई बच्चे गिर चुके हैं। सौभाग्य से समय रहते उन्हें बचा लिया गया। रात के समय राहगीर भी हादसों का शिकार हो रहे हैं।
गंदगी से मच्छर पनप रहे हैं
प्रतिभा यादव ने बताया कि खुली नाली में गंदगी जमा होने से मच्छर पनप रहे हैं। इससे बीमारियां फैल रही हैं। सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पूर्व पार्षद और निगम प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वार्ड पार्षद के पति टीकम राठौर का कहना है कि यह काम पूर्व कार्यकाल में हुआ है। वे इस मामले की जानकारी लेकर नगर निगम आयुक्त से शिकायत करेंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे।