HomeपंजाबUP के युवक ने पाकिस्तान से की भारत में घुसपैठ: फाजिल्का...

UP के युवक ने पाकिस्तान से की भारत में घुसपैठ: फाजिल्का में BSF ने किया गिरफ्तार, पुलिस को सौंपा – Fazilka News



चौकी सवारवाली के नजदीक पाकिस्तान की ओर से भारत में दाखिल हुआ सलिंदर चौहान।

फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सरहद पर पाकिस्तान की ओर से भारत में दाखिल हुए एक व्यक्ति को बीएसएफ ने पकड़ लिया है l हालांकि बीएसएफ ने उक्त व्यक्ति को पकड़ फाजिल्का पुलिस के हवाले कर दिया है l जहां पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू

.

जानकारी देते हुए फाजिल्का सदर थाना के एसएचओ हरदेव सिंह बेदी ने बताया कि बीएसएफ द्वारा भारत पाकिस्तान सरहद की चौकी सवारवाली के नजदीक पाकिस्तान की ओर से भारत में दाखिल हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया l उसको पुलिस के हवाले किया गया है। हालांकि पुलिस ने उक्त व्यक्ति की पहचान कर ली है l

पकड़ा गया व्यक्ति सलिंदर चौहान निवासी गांव नरोवा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है l पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और जांच जारी है l पुलिस का कहना है कि इस बाबत उक्त आरोपी के इलाके के संबंधित पुलिस थाने में संपर्क किया जा रहा है l फिलहाल गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा l



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version