Homeदेशकोलकाता-TMC पार्षद को मारने आया शूटर, गोली नहीं चली: पार्षद ने...

कोलकाता-TMC पार्षद को मारने आया शूटर, गोली नहीं चली: पार्षद ने दौड़ाकर पकड़ा, आरोपी बोला- किसी ने पैसा नहीं दिया, सिर्फ फोटो दी थी


कोलकाता2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोलकाता के कासबा इलाके में तृणमूल पार्षद के मर्डर की साजिश नाकाम हो गई। वार्ड 108 के पार्षद सुशांत घोष शुक्रवार शाम अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। इसी दौरान दो लोग स्कूटर पर आए। पीछे बैठे व्यक्ति ने घोष पर 2 बार फायर किया, लेकिन गड़बड़ी के चलते गोली नहीं चली।

घोष शूटर को पकड़ने के लिए दौड़ा। शूटर ने स्कूटर पर भागने की कोशिश की, पर फिसल गया। आखिरकार उसे पकड़ लिया गया। घोष के घर पर CCTV लगा था और इसी में घटना कैद हो गई। इसका वीडियो सामने आया है।

बिहार का है शूटर

पकड़े जाने के बाद शूटर से कैमरा के सामने पूछा गया कि उसे किसने हायर किया है। इस पर शूटर ने कहा कि उसे किसी ने पैसा नहीं दिया, सिर्फ फोटो दी गई और कहा कि इसका मर्डर करना है। पुलिस ने बताया कि इसके पीछे स्थानीय लोगों का हाथ हो सकता है। आशंका है कि दुश्मनी के चलते किसी ने बिहार के शूटर को हायर किया होगा।

पार्षद बोले- कभी नहीं सोचा ऐसा होगा

घोष ने कहा कि उन्हें कोई आइडिया नहीं है कि मर्डर की प्लानिंग किसने की होगी। उन्होंने कहा, “12 साल से पार्षद हूं। कभी नहीं सोचा था कि मुझ पर कोई हमला कराएगा। मेरे इलाके में मेरे घर के सामने ऐसा होगा, ये तो कभी नहीं सोचा था।”

————————

हिंसा से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें …

बाबा सिद्दीकी का शूटर 30 मिनट अस्पताल के पास रहा:मौत की पुष्टि होने तक इंतजार किया, फायरिंग के तुरंत बाद शर्ट बदल ली थी

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के शूटर ने मौत की पुष्टि तक अस्पताल के पास इंतजार किया था। शूटर ने पुलिस को बताया कि फायरिंग के बाद उसने तुरंत अपनी शर्ट बदल ली और करीब आधे घंटे तक भीड़ के बीच अस्पताल के बाहर खड़ा रहा। वह यह जानने के लिए खड़ा रहा कि सिद्दीकी की मौत हो गई या वे हमले में बच गए। जैसे ही उसे यह पता चला कि सिद्दीकी की हालत बहुत गंभीर है, वह वहां से चला गया था।पढ़ें पूरी खबर…

खालिस्तानी शूटरों ने एमपी में किया मर्डर:बीच सड़क पर गोलियां मारीं; कनाडा से जिस ऐप से गेस्ट हाउस बुक किया उसी से पकड़े गए

ग्वालियर के डबरा में 7 नवंबर की शाम को 45 वर्षीय जसवंत सिंह गिल उर्फ सोनी सरदार के मर्डर में खालिस्तानी कनेक्शन सामने आया था। मामले में पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी संगठन से जुड़े दो शूटर- बरनाला के भदौड़ निवासी अनमोलप्रीत सिंह उर्फ विशाल और खरड़ के निज्जर रोड निवासी नवजोत सिंह उर्फ नीटू को गिरफ्तार किया था।पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version