Sports Top 10 News: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 3-1 से जीत लिया। भारतीय टीम ने इस सीरीज के लिए चौथे मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। दूसरी ओर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से पिता बने हैं। उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है। खेल जगत में ऐसी और भी कई खबरें हैं। ऐसे में आइए ऐसी ही खेल की 10 बड़ी खबरों पर विस्तार से नजर डालें।
खेल जगत की 10 बड़ी खबरें
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराया
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले को 135 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही। जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए इस टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसमें संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बल्ले से बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी देखने को मिली और टीम इंडिया 20 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं अफ्रीकी टीम टारगेट का पीछा करते हुए 18.2 ओवर्स में 148 रन बनाकर सिमट गई। गेंदबाजी में भारतीय टीम के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।
सैमसन-तिलक की जोड़ी ने रही हिट
भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे और आखिरी मुकाबले में एकबार फिर से बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसमें अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के बीच पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी देखने को मिली, इसके बाद सैमसन को तिलक वर्मा का साथ मिला और दोनों ने पूरे 20 ओवर्स तक बल्लेबाजी करने के साथ जहां स्कोर को 1 विकेट के नुकसान पर 283 रनों तक पहुंचाया तो वहीं दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी देखने को मिली। संजू ने इस मैच में 109 रन और तिलक वर्मा ने 120 रनों की पारी खेली।
रोहित शर्मा बने पिता
टीम इंडिया इस वक्त बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। हालांकि टीम के कप्तान रोहित शर्मा अभी भारत में ही मौजूद हैं। उनके घर एक बार फिर से खुशियां आई हैं। रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने एक बेटे को जन्म दिया हैं। रोहित इसी कारण से अभी तक ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं। यह रोहित शर्मा और रितिका सजदेह का दूसरा बच्चा है। इससे पहले इन दोनों की एक बेटी भी है। जिसका नाम समायरा है। रोहित शर्मा को लेकर पहले ही खबरें आ गई थी कि वह किस कारण से अभी तक ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं।
वेस्टइंडीज ने किया अपने टेस्ट स्क्वाड का ऐलान
वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। जहां अब तक उनकी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। इस सीरीज के बाद वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है। इस टीम में एक स्टार प्लेयर की वापसी भी हुई है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बल्लेबाजी ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स है। जस्टिन ग्रीव्स 30 साल के हैं। उन्होंने इस साल घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया। जिसका उन्हें फायदा हुआ और वह 10 महीनों के बाद एक बार फिर से वेस्टइंडीज के टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा हैं।
वेस्टइंडीज टेस्ट टीम बनाम बांग्लादेश: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जोशुआ दा सिल्वा (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़े, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, कावेम हॉज, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, मिकाइल लुइस, एंडरसन फिलिप, केमर रोच , जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर, जोमेल वार्रिकन
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 18वां सीजन साल 2025 में खेला जाना है, जिसको लेकर उससे पहले 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन होगा जिसकी तैयारी काफी तेजी से की जा रही हैं। इस बार मेगा ऑक्शन के लिए भारत और विदेशी प्लेयर्स को मिलाकर कुल 1574 खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्टर करवाए थे जिसके बाद अब शॉर्टलिस्ट प्लेयर्स के नाम सामने आ गए हैं और कुल 574 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के लिए शामिल किया गया है। वहीं इसमें से 12 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसमें भारत के जहां 7 खिलाड़ी शामिल हैं तो वहीं 5 विदेशी प्लेयर्स को जगह मिली है।
जय शाह ने की PCB की निंदा
वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही है, जिसमें इस टूर्नामेंट का आयोजन आखिर पाकिस्तान में ही किया जाएगा या किसी और देश को मेजबानी सौंपी जाएगी। वहीं इसी बीच 15 नवंबर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी की एक नापाक हरकत ने बीसीसीआई सहित सभी भारतीय फैंस के गुस्से का पारा बढ़ाने का काम किया। दरअसल पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी पूरे देश में टूर पर लेकर जाने का ऐलान किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके में भी इसके टूर का प्लान बनाया था, जिसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से कड़ी आपत्ति आईसीसी में दर्ज कराई गई और बाद में पीसीबी को इसे रद्द करना पड़ा। वहीं बीसीसीआई सेक्रेट्री जय शाह ने आईसीसी के अधिकारियों से पीसीबी के इस कदम की निंदा करने के साथ उनपर एक्शन लेने की भी बात की है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का इस दिन हो सकता है ऐलान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर शेड्यूल का ऐलान काफी जल्द किया जा सकता है। आईसीसी के सूत्रों के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल 22 नवंबर को जारी किया जा सकता है। माना जा रहा है कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेले जाने की संभावना है। ऐसे में यह तो तय है कि टूर्नामेंट का एक हिस्सा पाकिस्तान में खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम के सभी मैच किसी अन्य वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे। जिसे लेकर अभी कोई खास अपडेट नहीं है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान सरकार ने इस पूरे मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है।
रणजी में अंशुल कंबोज का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। वहीं भारत में इस वक्त सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। जहां कई बड़े रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं। इस बीच एक स्टार युवा प्लेयर ने मैच के दौरान एक ही पारी में सभी 10 विकेट ले लिए हैं। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अंशुल कंबोज हैं। अंशुल कंबोज ने हरियाणा के लिए खेलते हुए इतिहास रच दिया है। लाहली में चल रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में केरल के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट चटकाए हैं। रणजी ट्रॉफी में वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज नहीं हैं। उनसे पहले दो अन्य गेंदबाज भी ऐसा कर चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से अनिल कुंबले ने भी ऐसा किया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे।
जेक पॉल ने माइक टाइसन को हराया
बॉक्सिंग की दुनिया में जब भी किसी स्टार के बारे में बात होगी माइक टाइसन का नाम उसमें जरूर शामिल होगा। माइक टाइसन 19 सालों के बाद एक बार फिर से रिंग में नजर आए। जहां उनका सामना यूट्यूबर से मुक्केबाज बने जेक पॉल से हुआ। जेक पॉल ने इस मुकाबले में माइक टाइसन को हरा दिया और उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है। इस मुकाबले का आयोजन 16 नवंबर को टेक्सास के अर्लिंग्टन में एटी एंड टी स्टेडियम में किया गया। यह मैच 8 राउंड तक खेला गया। पॉल ने टायसन पर जीत दर्ज की, क्योंकि जजों ने मुकाबले में उनके पक्ष में 80-72, 79-73, 79-73 अंक दिए।
BCCI जल्द ICC को देगा जवाब
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अटकलें तब तेज हो गईं हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 9वें सीजन के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से साफ मना कर दिया था। बीसीसीआई ने सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान की यात्रा न करने का फैसला लिया। इसके बाद आईसीसी ने पाकिस्तान को इस बात की जानकारी दी है। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से संपर्क किया और आईसीसी ने पीसीबी से संभावित हाइब्रिड मॉडल पर अपनी पुष्टि देने को कहा है, जिसमें भारत अपने सभी मैच किसी और वेन्यू पर खेलेगा। अपने जवाब में, पाकिस्तान के बोर्ड ने आईसीसी से बीसीसीआई से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है, जिसमें पाकिस्तान न जाने के उनके कारण बताए जाए।
Latest Cricket News