Homeझारखंडक्राइम मीटिंग में एसएसपी ने की लंबित मामलों की समीक्षा, सराहनीय कार्य...

क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने की लंबित मामलों की समीक्षा, सराहनीय कार्य करने वाले थाना प्रभारियों को मिलेगा इनाम

धनबाद, 20 मार्च 2025 – एसएसपी एचपी जनार्दनन के नेतृत्व में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें जिले के लंबित कांडों की समीक्षा की गई।रामनवमी पर्व को लेकर एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया।

बैठक में पिछले पांच वर्षों में दर्ज मामलों में शामिल अपराधियों को चिह्नित कर उन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। एसएसपी ने बताया कि फरवरी माह में किए गए पुलिस कार्यों की समीक्षा की गई और आगे की कार्य योजना पर भी विस्तार से चर्चा हुई।सराहनीय कार्य करने वाले थाना प्रभारियों को इनाम देने की घोषणा की गई, जबकि लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाई गई।

एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा:”थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान दें और पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरतें।”

https://vandebharattv.com/wp-content/uploads/2025/03/VID-20250320-WA0097.mp4

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version