रांची, 28 मार्च 2025: झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से आज उनके आवासीय कार्यालय में अदाणी समूह के अध्यक्ष एवं उद्योगपति श्री गौतम अदाणी ने औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान झारखंड में निवेश और विकास परियोजनाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुलाकात के दौरान राज्य में उद्योग, ऊर्जा, बुनियादी ढांचा और अन्य संभावित निवेश क्षेत्रों को लेकर बातचीत हुई। झारखंड सरकार राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों को हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
बैठक को झारखंड के आर्थिक और औद्योगिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
