गिरफ्तार आरोपियों में राहिल अंसारी (25), अप्याज अंसारी (25) और मो साकीब अंसारी (27) शामिल हैं।
जामताड़ा पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
.
डीएसपी चंद्रशेखर के अनुसार, पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर करमाटांड़ बस्ती में छापेमारी की गई। पुलिस निरीक्षक चन्द्र मणि भारती के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में राहिल अंसारी के घर के पास से तीनों आरोपियों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपियों में राहिल अंसारी (25), अप्याज अंसारी (25) और मो साकीब अंसारी (27) शामिल हैं। तीनों करमाटांड़ बस्ती के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से 11 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड, एक टैब और तीन एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। इसके अलावा एक लैपटॉप, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, 50 हजार रुपए नकद, एक बाइक और एक स्कॉर्पियो भी जब्त की गई है।
स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स के जरिए लोगों के खातों से पैसे निकाल लेते थे
पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह कस्टमर केयर और क्रेडिट/डेबिट कार्ड अपडेट के बहाने लोगों को ठगता था। आरोपी स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स के जरिए लोगों के खातों से पैसे निकाल लेते थे। गिरोह का कार्यक्षेत्र आंध्र प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पंजाब में था।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जामताड़ा साइबर अपराध थाना में मामला दर्ज कर लिया है। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।