Homeराज्य-शहरदिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का बड़ा कार्यक्रम: सीएम मोहन यादव...

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का बड़ा कार्यक्रम: सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में उज्जैन में 400 पदाधिकारियों ने ली शपथ – Indore News


उज्जैन के श्री राजाराम रिसोर्ट में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का शपथ अनुष्ठान पर्व आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

.

कार्यक्रम में उज्जैन-आलोट के सांसद अनिल फिरोजिया और उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा भी मौजूद रहे। फेडरेशन की शिरोमणि संरक्षिका पुष्पा कासलीवाल की विशेष उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि शपथ अधिकारी हंसमुख गांधी ने लगभग 400 राष्ट्रीय पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। देवेंद्र कांसल को राष्ट्रीय अध्यक्ष, विनय जैन जबलपुर को राष्ट्रीय महासचिव और अश्विन कासलीवाल को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। नवीन जैन को उज्जैन रीजन अध्यक्ष बनाया गया।

अपने विचार रखते समाजजन

कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, राष्ट्रीय महासचिव विपुल बांझल और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतुल बिलाला सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। स्नेहलता श्रवण सोगानी मुख्य अतिथि रहीं और डॉ. सी.के. ललिता कासलीवाल ने दीप प्रज्ज्वलन किया।

कार्यक्रम का संचालन जम्बू धवल और प्रियंका विनायका ने किया। उज्जैनी मेन ग्रुप के अध्यक्ष प्रदीप पांड्या ने स्वागत भाषण दिया। समारोह के पूर्व युवा सदस्यों ने ढोल-ढमाकों के साथ अतिथियों का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक जम्बू-नीता धवल, नवीन-संगीता जैन, प्रदीप-प्रीति झांझरी और नितिन-मोनिका डोसी थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version