Homeपंजाबखन्ना में दुकान पर फायरिंग करने वाले 7 लुटेरे काबू: लूटपाट...

खन्ना में दुकान पर फायरिंग करने वाले 7 लुटेरे काबू: लूटपाट की कोशिश, 4 पिस्तौल, 5 मैगजीन और 2 बाइक बरामद – Khanna News



जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. ज्योति यादव बैंस।

पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 7 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो की गिरफ्तारी मुठभेड़ के बाद हुई है। आरोपी 8 अप्रैल की रात को एक किराना स्टोर पर फायरिंग कर लूटपाट की कोशिश कर रहे थे।

.

पकड़े गए आरोपियों की हुई पहचान

गिरफ्तार आरोपियों में विक्रमजीत सिंह छिंदा, दीपक दीपी (लुधियाना), गुरदीप सिंह दीपी (फतेहगढ़ साहिब), अभिमन्यु मन्नू (खन्ना), साहिल ढोली (खन्ना), नरिंदर सिंह नूरी (अमलोह) और मनदीप सिंह डिक्की (लुधियाना) शामिल हैं। मुठभेड़ में नरिंदर और मनदीप की टांगें टूट गई। दोनों को सिविल अस्पताल खन्ना में भर्ती कराया गया है।

पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद

एसएसपी डॉ. ज्योति यादव बैंस के मुताबिक सबसे पहले 13 अप्रैल को तीन आरोपियों को पकड़ा गया। इनसे एक पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में इन्होंने वारदात में अन्य साथियों के नाम बताए। 14 अप्रैल को अभिमन्यु को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान नरिंदर और मनदीप ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो हवाई फायर किए।

बरामद बाइकों पर नहीं नंबर

आरोपियों से कुल 30 बोर के दो पिस्टल, 32 बोर का एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, 9 जिंदा कारतूस, 5 मैगजीन और बिना नंबर की दो मोटरसाइकिल बरामद की गईं। यह ऑपरेशन एसपी पवनजीत चौधरी, डीएसपी अमृतपाल सिंह और सिटी थाना 2 के एसएचओ आकाश दत्त की टीमों ने अंजाम दिया।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version