खरगोन के शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की महिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। दोनों ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारे, चोटी पकड़कर धक्का-मुक्की की और प्राचार्य ने लाइब्रेरियन का मोबाइल भी तोड़ दिया। घटना शुक्रवार सुबह की है, जिसका
.
घटना खरगोन जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर स्थित एकलव्य स्कूल की है। जहां महिला प्राचार्य प्रवीण दाहिया और लाइब्रेरियन मधुरानी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि प्राचार्य ने लाइब्रेरियन को थप्पड़ जड़ दिए और चोटी पकड़कर उसे दीवार की ओर धक्का दिया। इस दौरान उनका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया गया।
कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए
घटना के समय स्कूल परिसर में मौजूद कुछ अन्य शिक्षकों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही मामला कलेक्टर भव्या मित्तल तक पहुंचा। कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए।
दोनों को पद से हटाया गया
प्राथमिक जांच के बाद सहायक आयुक्त ने प्राचार्य और लाइब्रेरियन को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने के आदेश जारी किए। अधिकारियों के अनुसार, मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।