ग्रामीणों ने तीन प्रमुख मांगों को लेकर सीसीएल प्रबंधन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।
रामगढ़ जिले में सीसीएल बरका सयाल एरिया के न्यू बिरसा आउट सोर्सिंग परियोजना में कोयला उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है। विस्थापित ग्रामीणों ने 75% रोजगार की मांग को लेकर यह कदम उठाया है।
.
ग्रामीणों ने तीन प्रमुख मांगों को लेकर सीसीएल प्रबंधन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। इसके चलते न्यू बिरसा आउटसोर्सिंग परियोजना का काम रोक दिया गया है।
कल प्रोजेक्ट में हुई ब्लास्टिंग के दौरान टेकलाल मांझी नामक व्यक्ति घायल हो गया था। उसके पुनर्वास की मांग को लेकर भी प्रोजेक्ट को बंद किया गया था। शनिवार को विस्थापित ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़े के साथ प्रदर्शन करते हुए कोयले की ढुलाई को भी रोक दिया है। उनकी मुख्य मांग 75% नौकरी और उचित मुआवजा है।