पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।
गया पुलिस की सतर्कता से एक बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। रामपुर थाना क्षेत्र में एक शख्स खुद को पुलिसकर्मी बताकर वर्दी में खुलेआम घूम रहा था। पुलिस को जब इस बात की भनक लगी तो तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा र
.
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान राजीव कुमार के रूप में हुई है। वह गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के वजीरपुर गांव का रहने वाला है। बताया गया कि राजीव पहले बेला थाना में बतौर प्राइवेट ड्राइवर काम कर चुका है। इसके अलावा अन्य थानों में भी वह थाने की गाड़ी चला चुका है। इसी दौरान उसने पुलिस की वर्दी सिलवा लिया और उसे पहनकर सरेआम घूमने लगा।
वर्दी में क्यों घूमता था, पूछताछ जारी
एसपी सिटी रामानन्द कौशल ने बताया कि इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस टीम हरकत में आई और उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। मौके से पुलिस वर्दी भी जब्त की गई है। पूछताछ में आरोपी स्पष्ट जवाब अब तक नहीं दे सका कि वह वर्दी क्यों पहन रहा था और उसका मकसद क्या था। इसके अलावा अब तक उसके द्वारा किसी को ठगे जाने की शिकायत नहीं आई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। यह भी जांच हो रही है कि उसने कहीं वर्दी का गलत इस्तेमाल तो नहीं किया। रामपुर थाना में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर आगे की छानबीन की जा रही है।