शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के करई गांव में एक खेत की सीमा को लेकर विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। गुरुवार शाम को हुई इस घटना में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.
एक पक्ष के जय सिंह धाकड़ का कहना है कि अमित धाकड़ और उसके भाई ने उसके खेत की पत्थर की सीमा को तोड़ दिया। विरोध करने पर दोनों ने उस पर हमला कर दिया।
वहीं दूसरे पक्ष के अमित धाकड़ का आरोप है कि जय सिंह ने उस पर झूठे आरोप लगाए। उसके बाद अचानक हमला कर दिया।
सुरवाया थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।