Homeउत्तर प्रदेशबाराबंकी में तेज रफ्तार कंटेनर ने महिला को कुचला: वाहन के...

बाराबंकी में तेज रफ्तार कंटेनर ने महिला को कुचला: वाहन के पहिए के नीचे आने से मौत, ​​​​​​​बीमार रिश्तेदार से मिलकर लौट रही थी – Harakh (Nawabganj) News


सत्येंद्र कुमार। हरख (बाराबंकी)3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घटनास्थल पर लगी पुलिस की भीड़।

बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई। लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सफदरगंज चौराहे पर एक महिला की कंटेनर से कुचलकर मौत हो गई।

घटना शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे की है। जैदपुर थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव की रहने वाली राजेश विश्वकर्मा की पत्नी सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान लखनऊ से अयोध्या की तरफ जा रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी। महिला कंटेनर के पहिए के नीचे आ गई और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर जमा हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। सफदरगंज थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, मृतक महिला अपने पति के साथ बीमार रिश्तेदार से मिलने गई थी। वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। घटना की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version