पटना जिले के बिहटा में पेड़ के नीचे दबने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतका की पहचान लेखन टोला निवासी कुसुम देवी(60) के तौर पर हुई है।
.
मृतका के पुत्र शाहिद कुमार पासवान ने बताया कि गुरुवार को आंधी-तूफान के दौरान मवेशी बांधने के लिए मां घर से बाहर गई थी। इस दौरान खजूर का पेड़ उनके ऊपर गिर गया। गंभीर हालत में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई।
अस्पताल के बाहर मौजूद परिजन।
आवेदन के आधार पर छानबीन की जा रही है
वहीं, थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से आवेदन मिला है। जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है।