मामला शांत होने के बाद पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
भोजपुर जिले के बड़का लौहर गांव में मटर के खेत में मवेशी जाने का विरोध करने पर एक व्यक्ति को लाठी-डंडे और कुदाल के बेंत से मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी व्यक्ति को कुल ग्यारह लोगों ने मिलकर पीटा और मौके से फरार हो गए। जख्मी व्यक्ति बड़का लौहर गांव निवासी
.
घायल स्थिति में व्यक्ति ने फोन कर घटना की परिजनों की दी परिजन आनन-फानन में जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर आए। जख्मी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव में तीन बिगहा खेत में हरा मटर की खेती की गई है। जिसमें गांव के ही मवेशी घुसकर सभी फसल को बर्बाद कर देते हैं।
बुधवार को वो अपने खेत से जानवरों को भगा रहे थे। तभी ग्यारह लोग आकर उन्हें बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। हम चीखते–चिल्लाते रहे लेकिन किसी ने मेरी जवाब नहीं सुनी। मारपीट करने के बाद उक्त लोगों ने पुलिस से शिकायत करने पर जैसे मारने की धमकी दे रहे थे।
जख्मी को लाया गया सदर अस्पताल
मामला शांत होने के बाद इस घटना की जानकारी बिहिया थाना की पुलिस से की है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है