नए साल 2025 का शुभारंभ होने में कुछ दिन शेष बचे हैं. नए साल में न्याय के देवता शनि का राशि परिवर्तन होने वाला है. शनि देव 29 मार्च 2025 को रात 11 बजकर 1 मिनट पर कुंभ राशि से निकलकर देव गुरु बृहस्पति की राशि मीन में गोचर करेंगे. शनि के राशि परिवर्तन से कुछ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव होगा. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि नए साल 2025 में किन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव होगा? किन राशि के लोगों को नए साल में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव से मुक्ति मिलेगी?
शनि की साढ़ेसाती से सावधान रहें ये राशियां
1. मेष राशि: शनि के मीन राशि में आने से मेष राशि के जातकों पर साढ़ेसाती का पहला चरण प्रारंभ होगा. मेष पर साढ़ेसाती का प्रभाव 29 मार्च 2025 से लेकर 31 मई 2032 तक रहने वाला है. ऐसे में मेष राशि के लोगों को संभल कर रहना होगा. खासकर आर्थिक मामलों क्योंकि आप पर साढ़ेसाती का पहला चरण होगा. पहले चरण में शनि देव आपके धन क्षेत्र पर अपना प्रभाव डालेंगे.
2. कुंभ राशि: नए साल में भी कुंभ राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव होगा. इन पर 17 जनवरी 2023 से साढ़ेसाती लगी हुई है और यह 3 जून 2027 तक रहेगी. आप पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है. आपको अपने पारिवारिक जीवन में संयम से काम लेना होगा. शनि महाराज की साढ़ेसाती के दूसरे चरण का प्रभाव पारिवारिक जीवन पर पड़ता है.
ये भी पढ़ें: नए साल में शनि-राहु युति, इन 5 राशिवालों की बढ़ेगी टेंशन, आर्थिक तंगी करेगी परेशान!
3. मीन राशि: नए साल में मीन राशि वालों पर भी शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा. आप पर साढ़ेसाती का पहला चरण 29 मार्च 2025 को पूरा होगा. उसके बाद दूसरा चरण प्रारंभ होगा. ऐसे में नए साल में आपको मार्च तक आर्थिक क्षेत्र और उसके बाद पारिवारिक जीवन का विशेष ध्यान रखना होगा. आप पर शनि की साढ़ेसाती का असर 7 अप्रैल 2030 तक रहेगा.
4. कुंभ राशि: शनि देव नए साल में भी मार्च तक आपकी राशि में रहेंगे. ऐसे में कुंभ राशि वालों पर साढ़ेसाती का प्रभाव 29 मार्च 2025 तक रहेगा. आप पर साढ़ेसाती का तीसरा यानी अंतिम चरण चल रहा है. तीसरे चरण में साढ़ेसाती का प्रभाव स्वास्थ्य पर अधिक होता है. ऐसे में आपको नए साल में मार्च तक अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा.
ये भी पढ़ें: नए साल में गुरु करेंगे मिथुन में गोचर, इन 8 राशिवालों पर बरसेगी कृपा, धन, नई जॉब, विदेश यात्रा का योग!
शनि की ढैय्या 2025: इन राशियों पर होगा प्रभाव
1. कर्क राशि: नए साल में शनि देव मार्च में राशि परिवर्तन कर रहे हैं, इस वजह से कर्क राशि के लोगों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव 29 मार्च 2025 तक रहेगा. इसके बाद से कर्क राशिवाले शनि की ढैय्या के प्रभाव से मुक्त हो जाएंगे.
2. वृश्चिक राशि: नए साल में वृश्चिक राशि वालों पर भी शनि की ढैय्या का असर 29 मार्च 2025 तक रहेगा. कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या 17 जनवरी 2023 से लगी थी. अब ये दोनों राशियों मार्च में ढैय्या से मुक्त हो जाएंगी. ढैय्या का प्रभाव ढाई साल तक रहता है.
3. सिंह और धनु राशि: नए साल 2025 में शनि देव मीन राशि में आएंगे. ऐसे में सिंह और धनु राशि के जातकों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव शुरू होगा, जो ढाई साल तक चलेगा. इस वजह से आपकी राशि के लोगों को मार्च से विशेष सावधानी रखनी होगी.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 08:31 IST