Homeबिहारगया में दोनाली बंदूक के साथ युवक गिरफ्तार: घर में छिपाकर...

गया में दोनाली बंदूक के साथ युवक गिरफ्तार: घर में छिपाकर रखा था हथियार, युवक के घर छापेमारी में मोबाइल भी किया बरामद – Gaya News



गया की शेरघाटी पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बनिया बरौन गांव से एक युवक को गिरफ्तार किया और दोनाली बंदूक और मोबाइल बरामद किया। पकड़े युवक से पूछताछ जारी है।

.

गिरफ्तार युवक की पहचान शेरघाटी थाना क्षेत्र के बनिया बरौन निवाली नसरूल अंसारी का बेटा रूहुल अमीन उर्फ ओसमा के रूप में की गई है। मामले की जानकारी बुधवार शाम को शेरघाटी एएसपी शैलेन्द्र सिंह ने दी।

बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले भर में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शेरघाटी थाना को सूचना मिली कि रूहुल अमीन अपने घर में हथियार छिपाकर रखा है।

आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जाएगी

स्थानीय पुलिस और डीआईयू की टीम गठित कर मौके पर भेजी गई। छापेमारी के दौरान युवक के घर से एक दोनाली बंदूक और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह हथियार कहां से लाया। इसका उपयोग किस मकसद से करने वाला था। हालांकि उसने दो युवकों के नाम भी बताएं है। उनकी जांच की जा रही है। उनकी संलिप्तता पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एएसपी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अवैध हथियार रखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version