गया जिले में अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए गया पुलिस ने इन दिनों विशेष अभियान चलाया है। वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य अपराध और अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम लगाना है। अभियान के तहत फरार चल रहे
.
टनकुप्पा थाना कांड संख्या 45/24 के तहत फरार नामजद अभियुक्त पप्पू यादव के खिलाफ कार्रवाई हुई है। पुलिस ने उसके घर पर इश्तिहार चस्पा किया है। पप्पू यादव पर गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज है। जिनमें 341, 323, 326, 307 और आर्म्स एक्ट शामिल हैं।
पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर अपराधी आत्मसमर्पण नहीं करते, तो उनकी संपत्ति की कुर्की और गिरफ्तारी की जाएगी। कार्रवाई गांव में ढोल बजा कर की गई।
अपराधी के घर की हो रही कुर्की।
एसएसपी खुद कर रही मॉनिटरिंग
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 19 दिसंबर को जिले भर में समन, वारंट और कुर्की निष्पादन के लिए चला विशेष अभियान बेहद प्रभावी रहा। वरीय पुलिस अधीक्षक ने अभियान की मॉनिटरिंग खुद की।
जिला पुलिस का कहना है कि आत्मसमर्पण करें या कठोर कानूनी कार्रवाई का सामना करें। इसके अलावा तीसरा कोई चारा नहीं है। पुलिस की इस सक्रियता से इलाके में कानून व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है।
एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि गया पुलिस किसी भी अपराधी को बख्शने के मूड में नहीं है।