Homeबिहारगया में 4 घंटे तक कटेगी बिजली: हाइटेंशन लाइन का री-अरेंजमेंट...

गया में 4 घंटे तक कटेगी बिजली: हाइटेंशन लाइन का री-अरेंजमेंट होगा, समय से निपटा लें जरूरी काम – Gaya News



गया शहर में 22 फरवरी को दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। 11 केवी रेड क्रॉस और सर्किट हाउस फीडर के री-अरेंजमेंट और रोड क्रॉसिंग हटाने के चलते पावर सप्लाई बंद की जाएगी। इसका सीधा असर व्हाइट हाउस, प्रोफेसर कॉलोनी, सर्किट हा

.

गर्मी की दस्तक, बिजली कटौती शुरू

फरवरी का महीना खत्म होते-होते गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में चार घंटे की बिजली कटौती लोगों के लिए सिरदर्द साबित हो सकती है। सबसे ज्यादा दिक्कत घर में छोटे बच्चों, बुजुर्गों और वर्क फ्रॉम होम करने वालों को होगी।

प्रशासन ने नहीं दिया कोई वैकल्पिक समाधान

बिजली निगम का कहना है कि हाइटेंशन लाइन के री-अरेंजमेंट के चलते कटौती जरूरी है, लेकिन कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जरूरी मरम्मत कार्य के बिना सप्लाई में दिक्कतें आ सकती हैं। इसलिए यह कटौती करना अनिवार्य है। हालांकि, लोग उम्मीद कर रहे हैं कि यह काम समय पर पूरा हो, वरना उनकी परेशानी और बढ़ सकती है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version