Homeउत्तर प्रदेशजमीन विवाद में महिला का धरना खत्म: बलिया सिटी मजिस्ट्रेट बोले-...

जमीन विवाद में महिला का धरना खत्म: बलिया सिटी मजिस्ट्रेट बोले- होगी कार्रवाई, पट्टे की जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग – Ballia News


पुष्पेंद्र कुमार तिवारी | बलिया4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मीना देवी ने डीएम से भी की थी शिकायत।

बलिया में पट्टे की जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा धरना देर रात समाप्त हो गया। सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर आत्रेय मिश्र के आश्वासन पर मीना देवी ने अपना भूख हड़ताल खत्म कर दिया।

मीना देवी ने बताया कि वह देवरार गांव थाना मनियर की रहने वाली हैं। उनके परिवार के पास पट्टे की जमीन थी, जिस पर उनके सास-ससुर जीवन भर रहे। रोजी-रोटी की तलाश में जब वह बाहर गई, तब रामजस पुत्र देवकुल ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया।

महिला ने इस मामले में थाना मनियर और उप जिलाधिकारी बांसडीह को शिकायत की। जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा। राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने भी रिपोर्ट दे दी, लेकिन चार महीने से कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि 1997 में मीना देवी को पट्टा मिला था और कब्जा भी दिया गया था। वर्तमान में यह मामला सिविल और राजस्व दोनों न्यायालयों में विचाराधीन है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version