मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुपौल समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में सोमवार को प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक की। सुपौल डीएम कौशल कुमार ने विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृ
.
इस दौरान जिलाधिकारी ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, हर घर नल का जल और उनका अनुरक्षण, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, कृषि फीडर का निर्माण, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन योजना और पंचायत सरकार भवन के निर्माण की अद्यतन स्थिति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी।
इसके अलावा हर पंचायत में 10+2 विद्यालय, ग्राम पंचायत, नगर पंचायत में खेल-कूद को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स क्लब का गठन, प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना सहित अन्य विकास कार्य की जिलाधिकारी ने सीएम को विस्तृत जानकारी दी। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं भी रखीं।
समीक्षा बैठक में डीएम ने विकास कार्यों की जानकारी दी।
CM ने अधिकारियों को कार्रवाई का दिया निर्देश
समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आप सभी का अभिनंदन और स्वागत करता हूं। जिलाधिकारी ने जिले में चल रही विकासात्मक कार्यों की जानकारी यहां हम सभी को दी है। साथ ही यहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी-अपनी बातें रखी है। हम अधिकारियों से कहेंगे कि वे इनके बातों को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
सीएम ने आगे कहा कि वर्ष 2008 में इस इलाके में भीषण बाढ़ आई थी। जिससे सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिला काफी प्रभावित हुआ था। हमलोगों ने हर स्तर पर राहत और बचाव का कार्य बड़े पैमाने पर किया था। कर्ज लेकर बाढ़ से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद की गई। प्रारंभ से ही हमलोगों ने बिहार के हर क्षेत्र में विकास का काम किया है।
सीएम नीतीश ने प्रगति यात्रा के क्रम में विभिन्न जिलों का दौरा कर विकासात्मक कार्यों को देख रहे हैं। लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि 24 नवंबर 2005 से हमलोगों ने बिहार के विकास के लिए काम करना शुरू किया। तब से निरंतर हमलोग बिहार को आगे बढ़ाने में लगे हैं।
विपक्ष पर साधा निशाना
सीएम ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि साल 2006 से पहले 15 सालों तक जिन लोगों का राज था, उन्होंने कुछ नहीं किया। उस समय बिहार का बुरा हाल था। शाम के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डरते थे। अब अपने जरूरत के मुताबिक पुरुष हो या महिला जब जहां जाना चाहे निडर होकर जा रहे हैं। अस्पतालों में इलाज का इंतजाम नहीं था, सड़कें जर्जर थीं, ना ही शिक्षा की हालत ठीक थी।
2006 से बिहार की स्थिति बदली
नीतीश कुमार ने कहा कि पहले हिन्दू-मुस्लिम के बीच विवाद की खबरें आती थीं। सड़कों का काफी अभाव था। लेकिन जब बिहार के लोगों ने हमलोगों को काम करने का मौका दिया, तब से बिहार की स्थिति बदली है। हर क्षेत्र में विकास के काम किए जा रहे हैं। हमलोग किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करते हैं, जिनको जिन्हें वोट देना है दें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 से हमलोगों ने कब्रिस्तानों की घेराबंदी शुरू कराई। अब तक 8 हजार से अधिक कब्रिस्तानों की घेराबंदी करा दी गई है और शेष बचे कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई जा रही है। अब कहीं कोई हिन्दू-मुस्लिम के बीच विवाद नहीं है।
नीतीश ने NDA के साथ रहने का किया वादा
मुख्यमंत्री ने कहा कि दो बार गलती से हम इधर से उधर चले गए। लेकिन अब पहले ही की तरह हमलोग साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिसने विकास का कोई कार्य नहीं किया, वे आजकल अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा सीएम ने कहा कि पूरे बिहार में विकास का काम हमलोग करा रहे हैं। बिहार का कोई भी इलाका विकास से अछूता नहीं है। हमलोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल-पुलिया के निर्माण का काम बड़े पैमाने पर कराया है, जिसके कारण बिहार के किसी भी कोने से पहले 6 घंटे में लोग पटना पहुंचते थे। अब उसे घटाकर 5 घंटे किया गया है, इसके लिए हर प्रकार से काम किया जा रहा है।
PMCH में 5400 बेड की सुविधा
सीएम ने बताया कि PMCH को 5400 बेड का वर्ल्ड क्लास अस्पताल बनाया जा रहा है। आईजीआईएमएस का भी विस्तार किया जा रहा है। यहां पर 3000 बेड की सुविधा होगी। इसके अलावा 805 करोड़ रुपये की लागत से यहां मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही कोसी क्षेत्र के पुनर्निर्माण और पुर्नवास के लिए दो फेज में काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि यहां 39 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। शेष जगहों पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य जून 2025 तक पूरा करा दिया जाएगा।
DM ने CM को हरित पौधा किया भेट
जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा और प्रतिक चिह्न भेंटकर उनका अभिनंदन किया। समीक्षा बैठक से पूर्व समाहारणालय प्रांगण स्थित तालाब का मुख्यमंत्री ने मुआयना कर तालाब के चारों तरफ सीढीनुमा घाट बनाने के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, उर्जा योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह, समाज कल्याण सह सुपौल जिले के प्रभारी मंत्री मदन सहनी सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।