सीवान के युवक की हरियाणा के सोनीपत में हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के भेखपुरवा निवासी अमन कुमार(25) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अमन बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद करीब दो महीने पहले ही सोनीपत में नौकरी करने गया था।
.
घटना का खुलासा तब हुआ जब परिजनों को सूचना मिली कि अमन का एक्सीडेंट हो गया है। परिवार ने तुरंत अमन के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसका फोन बंद मिला। जब मृतक का छोटा भाई सौरभ कुमार मौके पर पहुंचा, तो उसने देखा कि उसके भाई का शव ठेकेदार के घर में पड़ा था। जांच में पता चला कि अमन की हत्या सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर की गई थी।
मार्च में होनी थी शादी
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मृतक के भाई के बयान के आधार पर ठेकेदार और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। परिजनों ने बताया कि अमन की शादी मार्च में होने वाली थी।
वहीं मृतक का शव सोमवार की शाम जैसे ही गांव पहुंचा पूरे परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया। बताया गया कि मृतक के पिता शिक्षक हैं और उसकी मां आंगनबाड़ी सेविका है। वहीं अमन की शादी को लेकर घर में तैयारी चल रही थी।
जांच में जुटी पुलिस
पचरुखी के थानाध्यक्ष सनी कुमार रजक ने बताया कि युवक की हरियाणा में हत्या की सूचना मिली है। वहीं हरियाणा पुलिस से भी संपर्क किया गया है। वही इस मामले में परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है, वह जांच की जा रही है।