गुमला के किराना दुकान में चौथी बार आगजनी
झारखंड के गुमला जिले में एक किराना दुकान में चौथी बार आगजनी की घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। बृंदा पंचायत के चरकाटांगर गांव में जामटोली स्थित जागेश्वर साहू के पुत्र तिलक साहू की दुकान को अज्ञात अपराधियों ने निशाना बनाया। हालांकि,
.
तीन बार लग चुकी है आग
दुकान मालिक तिलक साहू ने बताया कि पिछली तीन आगजनी की घटनाओं में उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है। बार-बार पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इस स्थिति से तंग आकर ग्रामीणों ने अब खुद ही गांव की रखवाली करने और अपराधियों को पकड़ने का निर्णय लिया है।
असामाजिक तत्वों की हो रही जांच
बृंदा पंचायत के समाज सेवी बसंत कुमार लोहरा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना की कड़ी निंदा की। सदर थाना के थानेदार सुरेंद्र कुमार का कहना है कि पुलिस बल को जांच के लिए भेज दिया गया है और असामाजिक तत्वों की भूमिका की जांच की जा रही है।
घटनास्थल पर पिंटू साहू, राजेश महली, राजू माली, जागेश्वर महली, शनिचर खड़िया, सुधैन देवी और बिशेश्वर महली सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। स्थानीय लोगों का मानना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और अब वे खुद ही कानून को हाथ में लेने को मजबूर हैं।