Homeझारखंडजमशेदपुर में बेटे ने कराई पिता की हत्या: 65 हजार की...

जमशेदपुर में बेटे ने कराई पिता की हत्या: 65 हजार की सुपारी देकर भांजे से कराया मर्डर, चांडिल पुलिस ने 3 आरोपी दबोचे – Jamshedpur (East Singhbhum) News



जमशेदपुर में बेटे ने कराई पिता की हत्या

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। चांडिल थाना पुलिस ने दिलीप गोराई हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड मृतक का अपना बेटा

.

पुलिस की जांच में पता चला कि राकेश ने अपने रिश्ते के भांजे सुमित सोलंकी को 65 हजार रुपए की सुपारी देकर पिता की हत्या की साजिश रची। 13 जनवरी को जब दिलीप गोराई अपना कल्पना स्टूडियो खोलने पहुंचे, तब सुमित सोलंकी और उसके साथी कैलाश कर्मकार ने उनकी हत्या कर दी।

बाइक और कपड़े बरामद

एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा के अनुसार, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर इस मामले का पर्दाफाश किया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और हत्यारों के कपड़े बरामद कर लिए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और जल्द ही हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए जाएंगे। इस जघन्य अपराध ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version