Homeझारखंडगुमला में पुलिस की उग्रवादियों से मुठभेड़, एके-47 बरामद: एक उग्रवादी...

गुमला में पुलिस की उग्रवादियों से मुठभेड़, एके-47 बरामद: एक उग्रवादी के घायल होने की सूचना, भारी मात्रा में हथियार जब्त – Gumla News


मुठभेड़ गुमला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के देवरागानी जंगल में हुई।

झारखंड के गुमला में बीती देर रात पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस घटना में एक उग्रवादी को गोली लगने की सूचना है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इधर, सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है।

.

मुठभेड़ बिशुनपुर थाना क्षेत्र के देवरागानी जंगल में हुई। वहीं, गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि झांगुर गुट का सरगना रामदेव अपने साथियों के साथ इस क्षेत्र में मौजूद है।

मुठभेड़ स्थल पर जुटे सुरक्षाबल के जवान।

उग्रवादियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी

सूचना के आधार पर आईआरबी कमांडेंट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी की। तलाशी अभियान के दौरान उग्रवादियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगलों में भाग गए।

अभियान में एसएसबी और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम शामिल

इस ऑपरेशन में पुलिस ने एके-47 राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। अभियान में गुमला, घाघरा और बिशुनपुर की एसएसबी और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी।

एनकाउंटर के बाद क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।

हर बार पुलिस से बच निकलता है रामदेव

झांगुर गुट का सरगना रामदेव पिछले कई वर्षों से पुलिस के रडार पर है। पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन हर बार वह पुलिस के हाथों से निकल जाने में सफल रहा है। फिलहाल पूरे क्षेत्र की घेराबंदी जारी है और किसी को भी इलाके में प्रवेश की अनुमति नहीं है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version