बाबा नाम देव पेट्रोल पंप पर वारदात के बाद जांच करती पुलिस।
गुरदासपुर जिले के श्री हरगोबिंदपुर साहिब में बायस रोड स्थित बाबा नाम देव पेट्रोल पंप पर सोमवार शाम को तीन निहंग सिंह मोटरसाइकल पर आए। उन्होंने हजार रुपए का पेट्रोल भरवाया और बिना भुगतान किए भागने लगे। पेट्रोल पंप मालिक का बेटा गुरकीरत सिंह उन्हें रोक
.
पीछा कर तीन में से एक को पकड़ा
मौके पर मौजूद लोगों ने तीन में से एक निहंग सिंह को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव तुलका के साराज सिंह के रूप में हुई है। वहीं अन्य दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पकड़े गए निहंग सिंह से पूछताछ की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
बाइक में एक हजार का डलवाया तेल
पेट्रोल पंप कर्मचारी युगराज सिंह ने बताया कि मेरा एक साथी पेट्रोल पंप पर काम कर रहा था। इसी दौरान स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर तीन निहंग सिंह के वस्त्र पहने व्यक्ति पेट्रोल पंप पर आए, जिनमें से एक निहंग सिंह पीछे ही उतर गया और दो निहंग सिंह उनके पास आए, जिन्होंने मोटरसाइकिल में हजार रुपए का तेल डलवाया और पैसे मांगने पर कहा कि वह पैसे उन्हें गूगल-पे कर देते हैं, तभी मोटरसाइकिल स्टार्ट कर भागने लगे।
घटना की जानकारी देते हुए पंप कर्मचारी।
कलाई पर वार कर मौके से फरार
इतने में उन्होंने शोर मचा दिया और पेट्रोल पंप के मालिक का बेटा गुरकीरत सिंह पास ही खड़ा था। उन्होंने तुरंत अपने मोटरसाइकिल पर निहंग सिंह का पीछा किया और रास्ते में उन्हें रोक लिया तभी दोनों में से एक निहंग सिंह ने अपनी तलवार निकालकर उस पर हमला कर दिया और उसकी कलाई काट दी और मौके से फरार हो गए। वही एक निहंग सिंह जो पीछे छूट गया था, उन्हें लोगों ने पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस
उन्होंने मांग की, कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वही जख्मी युवक का इलाज अमृतसर में करवाया जा रहा है। थाना घुमान के एसएचओ गुरविंदर सिंह ने कहा कि पकड़े गए निहंग सिंह साराज सिंह गांव तुलका से पूछताछ की जा रही है और जख्मी हुए लड़के गुरकीरत सिंह का इलाज करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वारदात को अंजाम देने वाले निहंग सिंह के वस्त्र पहने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।