Homeपंजाबगुरदासपुर में 10 पिस्तौल समेत 5 युवक काबू: गन हाउस से...

गुरदासपुर में 10 पिस्तौल समेत 5 युवक काबू: गन हाउस से 11 पिस्टल हुई थी चोरी, पूछताछ में जुटी पुलिस – Gurdaspur News


पंजाब के गुरदासपुर में एसएसपी बटाला सुहैल कासिम मीर आईपीएस के निर्देशानुसार और डीएसपी हरगोबिंदपुर साहिब हर कृष्ण सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रमुख कादियां परमिंदर सिंह के नेतृत्व में 10 पिस्तौल समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे आगे की पूछताछ

.

2 गन चोरी होने की दी थी शिकायत

जानकारी देते हुए थाना प्रमुख कादियां परमिंदर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले रमन कुमार पुत्र दर्शन लाल निवासी प्रेम नगर ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उसकी 2 पिस्तौल उत्तम गन हाउस से चोरी हो गईं। जिस पर कांड संख्या 74 6-11-24 दर्ज किया गया था। गांव मुलियांवाल निवासी जगतार सिंह उर्फ करण पुत्र लखविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

वहीं जगतार सिंह को गिरफ्तार कर सुखचैन सिंह उर्फ सुक्खा निवासी मुलियांवाल से 2 पिस्तौल बरामद की गईं। बाद में पता चला कि गन हाउस से 2 नहीं, बल्कि 11 पिस्टल चोरी हुई थी।

पकड़े गए आरोपी।

5 दिनों के अंदर की बरामदगी

इस संबंध में जगतार सिंह और आकाश मसीह से पूछताछ की गई और सहजप्रीत और विजय कुमार को केस में शामिल किया गया। उनके पास से चोरी की 4 पिस्तौल बरामद हुईं। सहजप्रीत के पास से 2 पिस्तौल भी बरामद की गईं। पुलिस ने अब तक 32 बोर की 10 पिस्टल बरामद की है। एसएचओ परमिंदर सिंह ने बताया कि यह सारी बरामदगी 5 दिनों के अंदर की गई है।

इस मौके पर डीएसपी हरकृष्ण सिंह ने एसएचओ की सराहना करते हुए कहा कि परमिंदर सिंह और उनकी टीम की कड़ी मेहनत के कारण ही यह सफलता हासिल हुई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version